IPL के दौरान रात 12:30 तक चलेगी लखनऊ मेट्रो, इकाना स्टेडियम से मेट्रो स्टेशन के लिए बस भी चलेगी



लखनऊ -  आईपीएल मैच के दौरान लोगों को रात 12 .30 बजे तक मेट्रो सेवा मिलेगी। लखनऊ में पांच मैच नाइट शिफ्ट में होने है। ऐसे में उनके लिए यह विशेष सुविधा रहेगी। आईपीएल में मेट्रो अपनी टीम को समर्थन करने जा रही है। इसमें तय किया गया लखनऊ में होने वाले सभी 5 (डे-नाइट) आईपीएल मैचों के दौरान लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवाएं 12:30 बजे तक मिलेगी।

इस दौरान इंदिरा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने के लिए लो फ्लोर फीडर बस सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।  इसके अलावा मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बज कर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी। यही नहीं लखनऊ मेट्रो की ओर से सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विजेताओं को खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली एलएसजी टी-शर्ट भी दी जाएंगी।

लखनऊ सुपरजायंट्स के मैच का शिड्यूल :

  • 1 अप्रैल : लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • 7 अप्रैल : लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 15 अप्रैल: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
  • 1 मई: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • 16 मई: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस