(डेस्क) - बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अब एक नए रूप में हैं। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से राजनीति में जाने के बाद वह अब मथुरा के वृंदावन में भागवत कथावाचक बन गए हैं। उन्होंने अपनी पहली कथा की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की लीलाभूमि पर सावन के पहले दिन से की है। रविवार को उनकी कथा के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे और उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील भराला पहुंचे।
कान्हा की भूमि से जीवन की नयी पारी की शुरुआत करने जा रहे गुप्तेश्वर पांडेय की यह पहली पहली भागवत कथा है, जिसमें वह श्रद्धालुओं को कथामृत श्रवण करायेंगे। मीडिया से मुखातिब पांडेय जी ने कहा कि राजनीति में जमने के लिये जो गुण होने चाहिए उनमें उसका अभाव है, जबकि जो आध्यत्म के जो गुण उन्हें बचपन से मिले है, उन्होंने उसे ही अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है |