लखनऊ नर्सिग होम ओनर एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न



  • डॉक्टर अनूप अग्रवाल अध्यक्ष डाॅक्टर सलमान खालिद उपाध्यक्ष चुने गए
  • डॉक्टर सुमित सेठ एसोसिएशन के सदस्य नामित किये गए

लखनऊ डेस्क - लखनऊ नर्सिग होम ओनर एसोएिशन का चुनाव आज शान्तीपपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया । निराला नगर स्थित कार्यालय मे शनिवार को सुबह हुए मतदान मे 128 मत पाकर डॉक्टर अनूप अग्रवाल अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए उन्होने अपने प्रतिद्धदी डाॅक्टर एसके भसीन को हराया 32 वोटों से हराया ।

लखनऊ नर्सिग होम ओनर एसोएिशन के चुनाव  मे उपाध्यक्ष पद पर डाॅक्टर अजय कुमार और डाक्टर सलमान खालिद ने विजय प्राप्त की, डाॅक्टर अजय को 121 और डाॅक्टर सलमान खालिद को 108 वोट मिले । एसोसिएशन के सचिव पद पर 117 वोट पाकर डाॅक्टर संजय लखटकिया निर्वाचित हुए, वहीं संयुक्त सचिव पद पर 124 वोट पाकर डाॅक्टर मनोज कुमार अस्थाना ने डाॅक्टर डीके सिंह को हराया। ट्रेज़रार पद के लिए डाॅक्टर पंकज को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सदस्य पद के लिए अपनी किस्मत आज़मा रहे डाॅक्टर सुमित सेठ 123 वोट पाकर सदस्य बनाये गए ।

लखनऊ नर्सिग होम ओनर एसोएिशन मे 108 वोट पाकर उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए डाॅक्टर सलमान खालिद ने बताया कि लखनऊ शहर मे करीब 300 नर्सिग होम है, जिनको मिला कर लखनऊ नर्सिग होम ओनर एसोसिएशन बनाई गई थी। कोर्ट की अनुमती पर ही आज निराला नगर मे चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे 6 सदस्यी कमेटी निर्वाचित हुई है। उन्होने बताया कि कुल 252 वोट है, लेकिन आज हुए चुनाव मे कुल 162 लोगो ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । नव निर्वाचित उपध्यक्ष डाॅक्टर सलमान खालिद ने बताया कि हमारी एसोसिएशन मे उन्ही अस्पतालो को शामिल किया जाता है जो सरकारी नियम कायदे कानून का पूरी तरह से पालन कर सरकारी मान्यता मिलने के बाद अस्पताल या नर्सिग होम का संचालन करते है, उन्होने कहा एसोसिएशन मे शामिल होने के इच्छुक अस्पताल मालिक को एसोसिएशन के नियम कायदे कानून का पालन करना पड़ता है यदि कोई हमारी एसोसिएशन मे शामिल होने के लिए आवेदन करता है तो उसके कागज़ात की जाॅच के लिए बाकायदा हम लोग एक कमेेटी का गठन करते है और कमेटी जब जाॅच पड़ताल करने के बाद अपनी रिपोर्ट देती है तब ही नए सदस्य को जोड़ने के लिए विचार किया जाता है।

डॅाक्टर सलमान खालिद ने कहा कि लखनऊ मे तमाम ऐसे प्राईवेट अस्पताल और नर्सिग होम है जो अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे है और हमारी एसोसिएशन ऐसे लोगो के पक्ष मे कतई नही है जो सरकारी नियमो का उलंघन कर रहे है। उन्होने कहा कि नई कमेटी नर्सिग होम अस्पताल चलाने मे आने वाली दिक्कतो को दूर करने के लिए काम करेगी।