- बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, चिनहट, इटौंजा, मोहनलालगंज, सरोजिनीनगर व शहरी सीएचसी सिल्वर जुबली अव्वल
लखनऊ - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बक्शी का तालाब (बीकेटी), मलिहाबाद, चिनहट, इटौंजा,मोहनलालगंज,सरोजिनीनगर और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली को 2020-21 का कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कायाकल्प अवार्ड के लिए चुनी गयी गयी प्रदेश की 215 सीएचसी की सूची जारी की है जिसमें लखनऊ के सात अस्पतालों ने अपनी जगह बनायी है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना की शुरुआत 15 मई 2015 को की थी | इस श्रेणी में पुरस्कार पाने के लिए चिकित्सा इकाइयों पर गुणवत्तापरक सेवायें देकर रोगी संतुष्टि में वृद्धि करना, चिकित्सालय कर्मियों के कार्यशैली एवं दक्षता में सुधार करना, सफाई , बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, हाइजिन प्रमोशन, सेनिटाइजेशन, संक्रमण प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर जाँच टीम के द्वारा अंक दिए जाते हैं |
डा. मनोज अग्रवाल ने कहा- पुरस्कार प्राप्त चिकित्सालयों के सभी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं | अन्य अस्पताल भी प्रयास करें ताकि वह अगले साल पुरस्कार के हकदार बनें | जिला क्वालिटी एश्योरेन्स कंसल्टेंट डा. नाजिया शाहीन ने बताया- सीएचसी बीकेटी ने सूबे में 9वां और सीएचसी इटौंजा ने 12वां स्थान स्थान हासिल किया है | सीएचसी बीकेटी और इटौंजा को क्रमशः 1.5 लाख और 1.25 लाख का पुरस्कार मिला है | सीएचसी मलिहाबाद, चिनहट, मोहनलालगंज, सरोजिनीनगर और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली को एक-एक लाख रूपये का पुरस्कार मिला है |