वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर नाको(NACO) कर्मचारियों का असहयोग आंदोलन



लखनऊ - नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (NACO) के  कर्मचारियों द्वारा दो दिनों से असहयोग आंदोलन काला फीता बांधकर किया जा रहा है । कर्मचारियों का कहना है वर्ष 2017 से वेतन पुनरीक्षण का कार्य लंबित पड़ा हुआ है । नाको अधिकारी इस कार्य को करने में हीला हवाली दिखा रहे हैं ।

कर्मचारियों ने कहा कि अभी यह असहयोग आंदोलन चल रहा है अगर हमारा वेतन पुनरीक्षण जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन एक विकराल रूप ले लेगा । उनका कहना है कि इस महामारी के समय में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित या सरकारी सभी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि हुई है लेकिन हम लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है ।