- पीएमजीकेएवाई योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किग्रा राशन बैग में निशुल्क वितरित किया गया
- जिला पंचायत सदस्य राम धोख मिश्रा, युवा नेता मोनू मिश्रा ने लाभार्थियों को वितरित किया निशुल्क राशन
- कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित हुआ अन्न महोत्सव
गोंडा - अकबरपुर ग्रामसभा की सरकारी राशन की दुकान पर कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए भव्य तरीके से अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा निशुल्क राशन तथा राशन को घर तक ले जाने के लिए निशुल्क बैग वितरित किया गया।
अन्न महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य राम धोख मिश्रा ने सरकारी राशन की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर लाभार्थियों को निशुल्क राशन बैग वितरित किया तथा मोनू मिश्रा के साथ इस योजना के अंतर्गत पात्र सभी लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरित किये जाने के अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान अकबरपुर ग्रामसभा के समाजसेवी रिंकू मिश्रा ने निशुल्क राशन बैग सहित बैग सहित देने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य राम धोख मिश्रा एवं मोनू मिश्रा को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इसके साथ ही लाभार्थियों को शासन शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी तथा लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी गई। निशुल्क राशन बैग सहित मिलने के उपरांत लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।