16 अगस्त को होगी 13वीं अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदर्शनी



लखनऊ  - प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष मोहर्रम प्रदशर्नी का आयोजन होगा, परन्तु ये आयोजन पिछले साल की तरह ज़ूम-नेट पर 16 अगस्त 2021 को किया जायेगा। इस प्रदशर्नी का आयोजन पिछले 13 वर्षो से वन वाइस संस्था द्वारा लखनऊ में किया जा रहा है।

प्रदर्शनी के आयोजक एस.एन.लाल ने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य मानवता के प्रति लोगों को जागृत करना है।  इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए अपनी व अपने पूरे ख़ानदान व दोस्तों की कुर्बानी दी थी, इसीलिए इमाम हुसैन के नाम की प्रदर्शनी का आयोजन करके वह यह संदेश देते हैं । उन्होने बताया कि यज़ीद, इमाम हुसैन से कह रहा था -  ‘‘जो मै कर रहा हूॅं मुझे करने दो, बस मेरी बातों पर बैअत (राजभक्ती स्वीकार करना) कर लो, तो आपको दौलत और राजपाट में हिस्सेदारी भी दूॅंगा,’’ लेकिन इमाम हुसैन ने मानवता को बचाने के लिए दौलत और राजपाठ को छोड़कर कुर्बानी को गले लगाया और इमाम हुसैन के उद्देश्य की जीत हुई और सही जीत उद्देश्य की कहलाती है, ये मानवता के उद्देश्यों की जीत आज तक मानवता (इन्सानियत) को बचाये रखने में ढ़ाल बनी हुई है।

अन्तर्राष्ट्रीय मोहर्रम छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदशर्नी का यह 13वां  वर्ष है,  इस वर्ष प्रदशर्नी में पूरे भारत वर्ष से फोटो आर्टिस्ट में आज़म हुसैन, नजमुल, ज़ुल्किल्फ रिज़वी, अली ज़ैन नक़वी, जैक, मासूम रज़ा, नवाब मसूद अब्दुल्ला, सज्जाद बाक़र, मोहम्मद हसनैन, एस.एन.लाल (लखनऊ), पी.सी.सरकार (कोलकत्ता), योगेश पाल, कनिका मोहीले (दिल्ली), मो0 क़मर (शाहजहांपुर), वीरेन्द्र अग्रवाल (झांसी), अली नदीम रिज़वी (अलीगढ़), तबस्सुम (मुम्बई), ट्विंकल द्विवेदी (देहरादून , अली अब्बास (ग्वालियर),  बाकर नक़वी (इलाहबाद), रुबी हुसैन (लंदन), अन्जुमन-ए- अब्बासिया (नगराम) हैं , वहीं विदेशी छायाकारों में मसद्दीक़ रज़ा कुम्मी, मोहम्मद एलिया, शबीह रज़ा (ईरान), अब्बास काज़िम (जापान), रुबी एच. हैदर (पाकितान), अहसन रिज़वी (स्पेन), सहर ज़ैदी (ओमान) हैं।

पेन्टिंग आर्टिस्टों तबस्सुम फात्मा, नूरी ख़ान, सै0 आसिया बरकती, सबीहा हसन सुम्बुल, समरीन फात्मा, अनीसा खातून, मरयम, दीपती, मनीषा राय, तैय्यबा शेख, अनम रिज़वी (लखनऊ), इलाफ नाज़ (बिजनौर), क़ैसर अब्बास (मऊ), लता, खुशनुमा अन्जुम, निगार फात्मा, मतीउद्दीन (मुरादाबाद), रेनू घई, दिलनूर फात्मा (गोरखपुर), डा0 निशांत परवेज़ (कानुपर), डा0 ज़ाहिदा ख़ानम (इलाहबाद), शिब्ली ख़ान (बरेली), एवं विदेशी  कलाकार जलाल फॉड (ईराक़)  हैं ।

प्रदर्शित करने हेतु लगभग 180 छायाचित्र आये थे जिनमें से 50 छायाचित्र प्रदर्शित किये जायेंगे और पेन्टिंग अर्टिस्टों में लगभग 33 आर्टिस्टों ने अपनी 82 पेन्टिंग भेजी थी जिनमें से 31 पेन्टिंग आनलाइन प्रदर्शित की जायेंगी।