मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत ‘‘कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम’’ आयोजित



लखनऊ -  विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत अर्बन सी0एच0सी0 सिल्वर जुबली, जगत नरायन रोड, लखनऊ में ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कन्या जन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सभी क्षेत्रों में समान स्थान दिलाया जाना है तथा देश में लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली सभी असामानताओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना है, ताकि कन्या शिशु के प्रति लोगों के अन्दर सकारात्मक विचारों को पैदा करते हुए समाज में व्याप्त भेद-भाव की स्थिति को समाप्त करते हुए लिंगानुपात को संतुलित किया जा सके।  

जनपद में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम सरकारी अस्पताल यथा-जिला चिकित्सालय, सामुदायिक केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सिल्वर जुबली अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में आज के दिन जन्मी बालिकाओं का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसके अन्तर्गत अभिभावकों को महिला कल्याण विभाग द्वारा गौरव सम्मान पत्र तथा बालिका को उपहार स्वरूप बेबी किट भेंट किया गया तथा वॉर्ड में मिठाई बाँटकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का सन्देश दिया गया, साथ ही अभिभावकों को अपनी कन्याओं के प्रति शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिगत् जागरूक रहने की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में डॉ0 प्रियंका यादव, मेडिकल सुप्रिटेन्डेन्ट, सिल्वर जुबली, स्टॉफ नर्स, महिला शक्ति केन्द्र व वन स्टॉप सेन्टर, लखनऊ की टीम उपस्थित रही।