मेरी ग्राम पंचायत-मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक



अमेठी - जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में "मेरी ग्राम पंचायत-मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार" अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने के लिए मेरी पंचायत-मेरा अधिकार, जन सेवाएं हमारे द्वार अभियान संचालित किया गया है इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना, प्रशासनिक/शासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना, विकास संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराना, कोविड व अन्य स्वास्थ संबंधी उपाय, पेय जलापूर्ति की समस्या का निराकरण, स्वच्छता संबंधी सेवाएं, स्ट्रीट लाइट संबंधी सेवाएं, सामुदायिक संपति का रखरखाव, जन कल्याण संबंधी सेवाएं, डिजिटल सेवाएं दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि अब किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को विकासखंड या जिला जिला स्तर पर नहीं आना पड़ेगा वह अपनी ग्राम पंचायत से ही ऑनलाइन आवेदन कर संचालित योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियों के लिए शासन द्वारा 12 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायतों में बैठक का आयोजन कर 15 अगस्त तक ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित सिटीजन चार्टर को प्रकाशित किया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी में समस्त तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडे, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी व समस्त खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।