- लखनऊ मण्डल में 18000, प्रयागराज मण्डल में 8329, कानपुर मण्डल में 15578 लोगों ने किया आवेदन
- प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश की अन्तिम तिथि 28 अगस्त, 2021
लखनऊ - व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक श्री हरिकेश चौरसिया ने बताया कि प्रदेश के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु 04 अगस्त 2021 से प्रारम्भ हो गया है, जिसकी अन्तिम तिथि 28 अगस्त, 2021 तक है। उन्होंने बताया कि अब तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 1,18,743 लोगों तथा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 23,912 लोगों ने आवेदन किया है। इस प्रकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अब तक कुल 1,42,655 लोगों ने आवेदन किया है।
विशेष सचिव व अधिशासी निदेशक ने बताया कि आगरा मण्डल के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 8909, अलीगढ़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6224, अयोध्या मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 8336, आजमगढ़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6555, बरेली मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 11152, बस्ती मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2859, चित्रकूट मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 5567, देवीपाटन (गोण्डा) मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 3490, गोरखपुर मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 8877, झांसी मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 4599, कानपुर मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 15,578, लखनऊ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 18000, मेरठ़ मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 10152, मिर्जापुर (विध्यांचल) मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2920, मुरादाबाद मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 11013, प्रयागराज मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 8329, सहारनपुर मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 4018 तथा वाराणसी मण्डल में राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 6077 लोगों ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है।