लखनऊ - कांस्टीट्यूशनल कांउसिल्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं फिजियोथेरेपी परामर्श शिविर का आयोजन गैलेक्सी आई केयर एंड फिजियोथैरेपी सेंटर रजनी खण्ड लखनऊ में किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त महिला अपराध एवं सुरक्षा कमिश्नरेट लखनऊ रुचिता चौधरी रहीं । कांस्टीट्यूशनल कांउसिल्स चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबन्धक सुशील गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया । शिविर में आंखों का इलाज एवं परामर्श, फिजियोथेरेपी द्वारा कमर दर्द, जोड़ों का दर्द,गर्दन का दर्द, घुटनों का दर्द, कंधे का जाम होना, लकवा, साइटिका आदि रोगों का उचित इलाज एवं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिया, जिसमें डॉ. सुनील, डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ.पूजा, डॉ.आशा, डॉ. अश्वनी, डॉ. शिवम, डॉ. जोफिसा, डॉ. अनूप शामिल रहे । इस शिविर में रीता पटेल, नवीन कुमार, अवधेश कुमार, नैंसी सिंह, कालेन्द्री पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
ट्रस्ट के प्रबंधक सुशील गुप्ता व कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. राजपाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया । मुख्य अतिथि ने चिकित्सकों व सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सभी का उत्साहवर्धन किया। शिविर में लगभग 155 मरीज़ों ने सुविधा का लाभ लिया।