केजरीवाल फिर चुने गए AAP के राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग में हुआ ऐलान



न्यूज़ डेस्क - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी (AAP) का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है। सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय संयोजक, पंकज गुप्ता को सचिव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता को पार्टी का कोषाध्यक्ष चुना गया है।

बता दें शनिवार को हुई बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 34 नेताओं के नाम चुनाव के लिए परिषद के सदस्यों के सामने रखे गए थे। परिषद ने सभी को सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बने हैं । उन्हें तीसरी बार संयोजक बनाने के लिए इसी साल पार्टी के संविधान में कुछ संशोधन भी किए गए थे।  इससे पहले पार्टी के संविधान के अनुसार कोई भी सदस्य एक पदाधिकारी के रूप में एक ही पद पर तीन-तीन साल के लगातार दो कार्यकाल से अधिक नहीं रह सकता था, इस नियम को पार्टी ने बदल दिया है।