स्वच्छता व व्यवहार परिवर्तन एलईडी स्क्रीन रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



लखनऊ - राज कुमार, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश ने आगा खान फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वच्छता व व्यवहार परिवर्तन एलईडी स्क्रीन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एलईडी स्क्रीन रथ बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर एवम लखनऊ जनपदों में कोविड - 19 से सम्बन्धी जागरूकता अभियान एवम वैक्सीनेशन हेतु जन मानस को प्रेरित करना, हाइजेनिक फूड के लिए लोगों अवगत कराना, स्वच्छता के प्रति लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन कर नियमित रूप से ध्यान देने का संदेश देगा ।आगा खान फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर  एवम् एरिया कोऑर्डिनेटर ने अपने समस्त बीसीसी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैन में एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाने वाले स्वच्छता  व्यवहार परिर्वतन अभियान, वैक्सीनेशन हेतु प्रचार प्रसार एवम् हाइजिनिक फूड से सम्बन्धी जानकारी देते हुए शत  प्रतिशत लोगो तक सूचना देने का प्रयास करें।

आगा खान फाउंडेशन के अभियान में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), उत्तर प्रदेश के निदेशक राज कुमार एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा आगा खान फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर विवेक अवस्थी, एरिया कोऑर्डिनेटर अब्बास, बीसीसी अधिकारी अभिनय एवम प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। बातचीत के दौरान प्रमोद कुमार ने बताया कि आगा खान फाउंडेशन की टीम कई परियोजनाओं में तन मन धन से सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सहयोग कर रही है।