प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर दिव्यांगजनों को वितरित किये गये स्कूल बैग और किताबें



लखनऊ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस के अवसर पर  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत पी0पी0पी0 माॅडल पर संचालित राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत), मोहानरोड लखनऊ का भ्रमण किया गया।

संस्था की बालिका रागिनी द्वारा मुख्यमंत्री जी को एकल पुष्प देकर स्वागत किया गया एवं देश-भक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात् बच्चों से संवाद किया गया और उन्हें आर्शीवचन दिया गया, साथ ही उपहार स्वरूप समस्त बच्चों को फलों की टोकरी, स्कूल बैग, किताबें, खिलौने, चाॅकलेट इत्यादि वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आशुतोष टण्डन, मंत्री - नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उ0प्र0 सरकार, श्रीमती स्वाती सिंह, मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास, उ0प्र0 सरकार, संयुक्ता भाटिया, महापौर, लखनऊ, अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (गृह), वी0हेकाली झिमोमी, प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास सेवा, उ0प्र0, अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, लखनऊ, मनोज कुमार राय, निदेशक, महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ, अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ, के0पी0सिंह, अपर जिलाधिकारी (पूर्वी), लखनऊ, पुनीत कुमार मिश्रा, आशुतोष सिंह, बी0एस0 निरंजन, अनु सिंह, प्रेमवती, उप निदेशक, निदेशालय, महिला कल्याण, उ0प्र0, सर्वेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ सहित संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।