- कैनकिड्स किड्सकैन और प्रदेश सरकार के बीच हुआ करार
लखनऊ - प्रदेश में बच्चों के कैंसर के इलाज में वित्तीय सहायता देने के लिए कैनकिड्स किड्सकैन और प्रदेश सरकार के बीच एक करार हुआ है। इसके तहत प्रदेश में बच्चों के कैंसर के इलाज के लिए उनके ज्ञान व समर्थन भागीदार के रूप में कैनकिड्स किड्सकैन संस्था स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, एनएचएम, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ चाइल्डहुड कैंसर केयर और सपोर्ट देगी। यह एमओयू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा यू और कैंकिड्स की अध्यक्ष पूनम बगई के हस्ताक्षर पर हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि कैंसर से बचे लोग कैंसर विजेता होते हैं। हमें उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कैंकिड्स के कैंसर कार्य की सराहना की। पूनम बगाई, संस्थापक अध्यक्ष कैनकिड्स केडिस्कन ने कहा कि वर्ष 2030 तक हमारा लक्ष्य राज्य में कैंसर से पीड़ित हर बच्चे के लिए 60% उत्तरजीविता और 100% देखभाल तक पहुंच है। वहीं सोनल शर्मा-कोफाउंडर कैनकिड्स ने बताया कि हमारी संस्था वित्तीय आवश्यकता वाले मरीजों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थव सारथी सेन शर्मा, डॉ सोनिया नित्यानंद, निदेशक आरएमएलआईएमएस, डॉ आरके धीमान, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस और केएसएससीआई, सीईओ-साचिस संगीता सिंह, डॉ रेणु वर्मा डीजी-एफडब्ल्यू एंड एमएच, डॉ श्रुति सिंह डीजी चिकित्सा शिक्षा, डॉ मनोज कुमार शुकुल जीएम आरबीएसके, डीजीएम डॉ. रेशमा और स्टेट कोऑर्डिनेटर-कांकिड्स डॉ. योगिता भाटिया मौजूद रहीं।