पहले चरण का मतदान हुआ खत्म, 37 जिलों में हुई वोटिंग



  •  राज्य के नौ मंडलों के 37 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हुई

लखनऊ(डेस्क) - यूपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत आज राज्य के 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे समाप्‍त हो गया है। उत्‍तर प्रदेश के कुल 17 में से 10 नगर निगमों में मतदाताओं ने मेयर चुनाव के लिए वोटिंग की। इस चरण में 37 जिलों की 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका और 276 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए।

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि तय दिशा-निर्देशों के अनुपालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।