गाँधी जयंती के अवसर पर आगा खान फाउंडेशन द्वारा अर्बन सीएचसी इंदिरा नगर में Covid-19 सम्बन्धी स्वास्थ्य सामग्री की गयी प्रदान



Sunil Paul -

लखनऊ - आगा खान फाउंडेशन द्वारा स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इंदिरानगर, लखनऊ में कोरोना महामारी से बचाव एवम् सुरक्षा हेतु कोविड -19 टेस्टिंग बूथ, पैर द्वारा संचालित हैंडवाश यूनिट, एक्वागार्ड का आर ओ वाटर प्यूरीफायर (शुद्ध पेय जल), रेफरीजरेटर, दो सीलिंग फैन, 2 बकेट मॉब सिस्टम, एन-95 मास्क(20), फेसशील्ड (80) डिसइनफेक्टेट सेनिटाइजेशन क्लीनर (100ली.), सोडियमहाइपोक्लोराइड(50 ली.), बैग (20), खाली शीशी आदि स्वास्थ्य सामग्रियां प्रदान की गयीं । यह स्वास्थ्य सम्बन्धी सामाग्री हॉस्पिटल एवम् हॉस्पिटल में आने वाले सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । बता दें आगा खान फाउंडेशन सहयोग सामग्री के साथ साथ वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल होकर अपना योगदान भी प्रस्तुत कर रही है।

आगा खान फाउंडेशन ने अपने टीम के माध्यम से लोगों में  स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम का अभियान चला रखा है जो कि बहुत ही लाभप्रद है और इस तरह कार्यों द्वारा सभी लोगों में स्वच्छता एवं व्यवहार परिर्वतन और हैंडवाश के बारे में जागरूकता पैदा करने में काफी सहायता मिल रही है।

आगा खान फाउंडेशन के प्रमोद कुमार ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आगे भी चलाये जाएंगे जिससे लोगों में स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जागरूकता पैदा की जा सके ।

अर्बन सीएचसी इंदिरा नगर की ओर से अधीक्षक डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ विनीता द्विवेदी, फार्मासिस्ट अनिल चौधरी, मनोज आदि ने आगा खान की टीम के सहयोगी प्रमोद कुमार, विवेक अवस्थी, मो अब्बास, आलम शेख, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे लोगो को बहुत - बहुत धन्यवाद एवं हृदय से आभार जताया गया।