पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान



नई दिल्ली(डेस्क) - फिजी ने प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र को अपने सर्वोच्च सम्मान कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया है। एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के तौर पर भारत के इन्हीं कदमों के लिए पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान- 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' प्रदान किया गया है । फिजी का यह सर्वोच्च सम्मान अब तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है।

बता दें कि रविवार को सबसे पहले पीएम मोदी एपीईसी हाउस पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में 21 मई को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे है। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है।