नई दिल्ली(डेस्क) - बंगाल में बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव के दौरान समुदाय विशेष के इलाकों में हिंसा की घटनाएं हुई थी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की लगभग 75000 सीट के लिए आठ जुलाई को मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों ने पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में हिंसा होने का आरोप लगाया है। ऐसे में हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने CBI की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही चुनाव के बीच हिंसा को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। इसके अलावा कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था।