World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप न्यूज़ीलैंड के बीच होगा। इस बार ऐसा पहली बार होगा जब भारत में पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। आठ टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं और बाकी दो स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालिफायर राउंड खेला जा रहा है, जिसमें सुपर सिक्स में छह टीमें पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले विश्व कप के मुख्य राउंड में भाग लेंगी।

 इस बार प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन फॉर्मेट में अन्य 9 टीमों  से खेलेगी, जिसमें शीर्ष चार टीम  सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। वहीं, अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा विश्व कप का फाइनल, सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।