अजीत अगरकर को चुना गया टीम इंडिया का चीफ सिलेक्टर



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नए चीफ सेलेक्‍टर के पद पर नियुक्‍त किया है। क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्‍यों ने सर्वसम्‍मित से अजीत अगरकर के नाम पर मुहर लगा दी है।

अजीत अगरकर के नाम कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं. इस खिलाड़ी ने सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है। अजीत अगरकर ने महज 23 वनडे मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया था। इससे कम मैचों में किसी भारतीय गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया है। इसके अलावा वह वनडे मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।

बीसीसीआई ने मंगलवार की रात को अजीत अगरकर के सेलेक्टर बनने का एलान किया है लेकिन बोर्ड ने अगरकर को चीफ बनाने की तैयारी पहले से ही कर ली थी। अजीत इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। पिछले 5 महीनों से टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का पद खाली था। चेतन शर्मा के बाद उनकी जगह शिव सुंदर दास को इंटरिम सेलेक्टर बनाया गया था।