नई दिल्ली (एजेंसी) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 और 8 जुलाई को चार राज्यों का दौरा करेंगे। वह 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जाएंगे। 8 जुलाई को प्रधानमंत्री तेलंगाना और राजस्थान में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रायपुर, गोरखपुर, वाराणसी, वारंगल और बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और लगभग 50,000 करोड़ रुपये की 50 परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री 7 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे, जहां वह गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वह राजस्थान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।