पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन से गोरखपुर से लखनऊ वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी



  • राजस्थान को मिली दूसरी वंदे भारत

गोरखपुर(डेस्क) - आज प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच प्रधानमंत्री 110 मिनट गोरखपुर में रहे। इसके बाद पीएम काशी रवाना हो गए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन के माध्यम से जोधपुर से साबरमती वन्दे भारत ट्रेन की भी शुरुआत कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। इससे पहले उन्होंने स्टेशन के नए माडल की आधारशीला रखी। उन्होंने वंदे भारत ट्रेन में प्रवेश कर इंजन व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की। इससे पहले गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने गोरखपुर में रोड शो किया. इस दौरान उनके उपर लोगों ने फूल बरसाए।