हिमाचल, उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को अलर्ट किया



लखनऊ(एजेंसी) - हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में राहत आयुक्त कार्यालय समेत शासन के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश के बाद जनहित के दृष्टिगत किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गयी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस वर्ष अब तक 24 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है। 31 जिलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह में इन जिलों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है। मौसम की बदलती परिस्थितियों पर सतत नजर रखी जाए।