टाटा समूह एप्पल सप्लायर विस्ट्रॉन के स्वामित्व वाली फैक्ट्री का करेगा अधिग्रहण



नई दिल्ली (एजेंसी) - टाटा ग्रुप जल्दी ही कंपनी मोबाइल फोन बनाने के काम में एंट्री करने वाली है। टाटा ग्रुप जल्द ही आईफोन बनाने का काम शुरू कर सकती है। कंपनी की एपल सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प से बात चल रही है। अगर डील फाइनल होती है तो टाटा ग्रुप आईफोन बनाने वाली देश की पहली कंपनी बन जाएगी।

बता दें कि फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन के साथ विस्ट्रॉन भारत में तीन आईफोन निर्माताओं में से एक है। विस्ट्रॉन की कर्नाटक सुविधा iPhone SE, iPhone 12 और iPhone 13 के निर्माण के लिए जिम्मेदार है। यह पहली बार होगा कि जब कोई भारतीय कंपनी iPhone असेंबली के क्षेत्र में प्रवेश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ​बीते एक साल से इस डील पर काम चल रहा था। विस्ट्रॉन फैक्ट्री iPhone 14(गैर प्रो) मॉडल के उत्पादन के लिए जानी जाती है और वर्तमान में इसमें 10,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।