लखनऊ(टेक डेस्क) - गूगल के पेमेंट ऐप गूगल पे ने गुरुवार को भारत में UPI Lite फीचर को लॉन्च किया है। इस ऐप के आ जाने से छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी। कंपनी का कहना है कि UPI LITE उपयोगकर्ताओं को UPI पिन दर्ज किए बिना तेजी से और सिंगल-क्लिक UPI भुगतान करने में सक्षम बनाता है।
Google Pay UPI Lite से यूजर्स को तुरंत भुगतान करने के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही यूजर्स एक बार में अधिकतम 200 रुपये तक की ट्रांसक्शन बिना UPI-Pin डालें कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा डिजायन इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।