स्टार सीरीज वाले बैंक नोटों पर आरबीआई ने दी सफाई, कहा - पूरी तरह लीगल है ये नोट



नई दिल्ली(डेस्क) - पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट खूब वायरल हो रही है। वायरल पोस्‍ट के अनुसार, नकली नोट पर लिखे नंबर्स के बीच में स्‍टार लगा हुआ है। लेकिन, अब आरबाईआई (RBI) ने साफ कर दिया है कि स्‍टार मार्क वाले नोट असली हैं।

आरबीआई ने कहा कि स्टार सिम्बल वाला बैंक नोट उसी प्रकार कानूनी रूप से मान्य है जैसे बिना बगैर स्टार सिम्बल वाला बैंक नोट। आरबीआई ने कहा कि बैंक नोट के प्रीफिक्स और सीरियल नंबर के बीच में स्टार सिम्बल को जोड़ा जाता है। स्टार सिम्बल वाले बैंक नोट से इस बात की पहचान होती है कि ये नोट बदला गया है या फिर नोट के गल जाने या खराब हो जाने के बाद उसी नंबर और प्रीफिक्स के साथ स्टार सिम्बल जोड़कर फिर से छापा गया है। खराब हो चुके नोटों की फिर से छपाई के लिए स्टार सीरीज सिस्टम को अपनाया गया। स्टार सीरिज वाले नोट सामान्य करेंसी नोट्स के समान ही कानूनी तौर पर मान्य हैं। बस इसके नंबर पैनल में प्रीफिक्स और नंबर के बीच स्टार सिम्बल भी होता है।