बाराबंकी : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली रैली



बाराबंकी - विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। सीएमओ कार्यालय से  जन जागरूकता अभियान रैली को एडीएम संदीप गुप्ता एवं सीएमओ डा रामजी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा। 
 
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व अभियान के नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव ने बताया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक तथा दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक जनपद में संचालित किया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव गांव जाकर लोगों को बीमारियों से बचने के प्रति जागरूक करेंगे। 
 
स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभाग शामिल : संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए सरकारी विभाग के साथ अन्य अंतर्विभागीय प्रयास की सक्रियता जारी है। अभियान को सफल बनाने के लिए इन विभागों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित किया गया है। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम, जल निगम, ग्राम्य विकास विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, मतस्य पालन, स्वच्छता मिशन, सिचाई विगाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित कुल 17 अन्य विभाग को जिम्मेदारी दी गई है । इसके तहत वेक्टर नियंत्रण, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल जमाव रोक, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु जागरूकता उत्पन्न करने इत्यादि गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जा रहा है , ताकि जनसमुदाय बीमारियों के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में प्रार्थना के समय बच्चों को साफ सफाई रखने और नियमित हाथ धुलने को प्रेरित किया जाएगा। 
 
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सफाई और दवा का छिड़काव : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को चिह्नित करेंगी जहां सफाई व्यवस्था खराब होगी। उनकी रिपोर्ट पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जलभराव वाले स्थानों पर एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराई जाएगी।
 
रैली के दौरान सीएमओ डा रामजी वर्मा, एसीएमओ एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव,फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।