गो फर्स्ट ने 31 जुलाई तक रद्द की सभी उड़ानें



नई दिल्ली (डेस्क) - गो फर्स्ट ने 31 जुलाई तक के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। कंपनी ने बार-बार ऐसा करते हुए यात्रियों से माफी मांगी है।

परिचालन कारणों की वजह से गो फर्स्ट ने एक बार फिर से मंगलवार तक के लिए अपने सारे विमानों की उड़ान कैंसिल कर दी है। इसे लेकर गो फर्स्ट कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है। आपको बता दें कि 3 मई 2023 से आर्थिक संकट का सामना कर रही गो फर्स्ट ने अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा कर दी थी, जो अभी तक जारी है। साथ ही कंपनी ने ऐसा बार बार करने के लिए अपने यात्रियों से माफी भी मांगी है।