सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित



  • नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर एवं 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

लखनऊ - आज नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ के 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के  तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल दिनेश कनौजिया उपस्थित रहे |

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सृष्टि श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जहां कैडेट अंजली राय ने 'हर तरफ हर जगह हां उसी का नूर' गीत पर एकल नृत्य प्रस्तुति से तालियां बटोरी वहीं कैडेट हर्षीन कौर, नंदिनी सिंह, स्वाति त्रिपाठी, अंजली यादव, आराधना यादव और तनु सारस्वत ने आशा का संचार करता हुआ सुमधुर गीत प्रस्तुत किया I

इसके पश्चात देश भक्ति के उद्गार व्यक्त करता हुआ मनमोहक नृत्य कीर्ति मिश्रा और श्रद्धा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद भारत की अनेकता में एकता को दर्शाते हुए  कैडेट कीर्ति मिश्रा, रत्ना लोधी, दिव्यांशी मिश्रा, शिवी तिवारी, ज्योति उपाध्याय और कीर्ति रस्तोगी ने मनमोहक गुजराती नृत्य प्रस्तुत करके पूरे हॉल को नवरात्रि और दीपावली के त्यौहार के रंगों में रंग दियाI  सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कैडेट अंडर ऑफिसर शीतल सिंह और कॉरपोरल वसुंधरा गंगवार ने किया I मुख्य अतिथि कर्नल दिनेश कनौजिया ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें सदैव अनुशासन के साथ लक्ष्य पर केंद्रित रहने के लिए प्रेरित भी किया।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने  महाविद्यालय की एनसीसी गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि मार्च 2020 से  वर्तमान तक महाविद्यालय की एनसीसी विंग द्वारा 15 से अधिक ऑफलाइन तथा ऑनलाइन  रूप से विभिन्न अवसर तथा मुद्दों पर आयोजित की गई  जिसमें बड़ी संख्या में कैडेट्स ने प्रतिभागीता की।

कार्यक्रम में कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया, सम्मानित होने वाले कैडेट्स के नाम इस प्रकार हैं - सीनियर अंडर ऑफिसर पल्लवी मिश्रा,अंडर ऑफिसर शीतल सिंह, निधि सिंह, सार्जेंट सृष्टि सक्सेना,कॉरपोरल वसुंधरा गंगवार, कैडेट अरुंधति द्विवेदी, दिव्यांशी मिश्रा, हर्षीन  कौर, आरुषि शुक्ला, माही सिंह, स्वाति तिवारी, सुप्रिया गोपाल, ज्योति उपाध्याय, प्रियांशी मिश्रा, आकांक्षा पाल, रत्ना लोधी,अंजली सिंह,अनन्या पाठक, ईशा कुमारी शर्मा, साक्षी गुप्ता, वर्षा यादव ,अंजली मिश्रा, आयुषी शर्मा, अलीमा जावेद, निकिता तिवारी, सौम्या यादव, अर्पिता पाल, सगलगुन कौर, कोमल यादव, अंजली राय, स्नेहा अवस्थी, आकांक्षा शुक्ला, दीपाली तिवारी, अनुभवी सिंह, सोनी सिंह, नंदिनी सिंह,अपर्णा पांडे,प्रतिभा  श्रीवास्तव, अंजू प्रजापति, कीर्ति मिश्रा,दीपांशी निगम, तृप्ति तिवारी, व वैष्णवी।

इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ संगीता कोतवाल, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती ललिता पांडे तथा 19 बटालियन से सूबेदार मेजर ताजबर सिंह, जीसीआई विनीता श्रीवास्तव तथा सिविल स्टाफ श्री शर्मा, श्री इंद्रपाल, श्री दया, श्री गिरीश समेत बड़ी संख्या में कैडेट्स उपस्थित रहेI कार्यक्रम का समापन  एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ  हुआ I