कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय का दिव्य भंडारा आज



लखनऊ - चित्रगुप्ट मंदिर ट्रस्ट एवं कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय की ओर से भगवान चित्रगुप्त की तीन दिवसीय पूजा एवं कलम दवात की पूजा व भंडारा का आयोजन जवाहर भवन परिसर में किया गया। शनिवार को शुरू इस कार्यक्रम में शनिवार को जहां भगवान चित्रगुप्ता की पूजा को बलदाऊ श्रीवास्तव ने संपन्न कराया। वहीं रविवार को अखंड रामचरित मानस के 24 घंटे के पाठ का आयोजन किया गया। सोमवार को इस पाठ के पूरा होने पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर कायस्थ संर्घ अंतर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष दिनेश खरे एवं उपाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार जताते हुए उनके कलाम-दवात के पूजन में मदद करायी। बलदाऊ श्रीवास्तव ने सभी सहभाग करने वालों को कलम-दवात की पूजा विधि-विधान से संपन्न करायी। तीन दिवसीय पूजा का आयोजन सबसे पहले दिव्य चित्रगुप्त की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। रविवार को भी अखंड रामचरित मानस के पाठ के दौरान बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे । श्री खरे ने लोगों से अपील की कि सोमवार को भ्ांडारे में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।