व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा रोज़गार मेले का आयोजन, 150 प्रशिक्षार्थियों का हुआ चयन



लखनऊ - आज व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये न्यू हॉलेण्ड इण्डिया प्रा0 लि0, नोएडा  के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ।  इस मेले का उद्घाटन एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण/शिशिक्षु) लखनऊ मण्डल, लखनऊ द्वारा किया गया।

एस0सी0 तिवारी, संयुक्त निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग की तरफ से रोजगार मेलो पर विशेष ध्यान दिया रहा है तथा रोजगार मेलो की मानिटरिंग के लिए निदेशालय स्तर पर प्लेसमेन्ट सेल का गठन करते हुए अधिक से अधिक रोजगार मेले लगवाने हेतु विशेष रूचि ली जा रही जिससे मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कार्यक्रम मिशन रोजगार योजना के तहत लोगो को रोजगार मिल रहे है।

इस दौरान आर0एन0 त्रिपाठी, प्रधानाचार्य ने बताया कि कुल 1326 आवेदन गूगल फार्म के माध्यम से प्लेसमेन्ट अनुभाग को प्राप्त हुये थे और  835 प्रशिक्षार्थियों ने प्लेसमेन्ट में भाग लिया जिसमें 300 प्रशिक्षार्थियों लिखित परीक्षा में सफल हुये, एवं कम्पनी द्वारा 150 प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार के उपरान्त चयनित किया गया। वहीं एम ए खान, प्लेसमेन्ट प्रभारी ने चयनित अभ्यर्थियों को मेहनत एवं लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उन्हे बधाई दी।