अमृत भारत योजना के तहत विकास को लेकर शिलान्यास समारोह की डीआरएम ने परखी तैयारी



  • प्रधानमंत्री मोदी देश भर के चयनित स्टेशनों का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
कानपुर (आरएनएस ) - रेलवे प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन पहुंचें। उन्होंने छह अगस्त को सेंट्रल स्टेशन,अनवर गंज,पनकी धाम व गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना के तहत विकास को लेकर शिलान्यास समारोह की तैयारी देखी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के चयनित स्टेशनों का वर्चुअल तौर पर शिलान्यास करेंगे। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह के साथ सिटी साइड कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। 750 करोड़ से सेंट्रल स्टेशन, पनकी धाम व गोविंदपुरी का विकास कार्य कराया जाना है।
 
रेलवे स्टेशन के सिटी साइड से बाहर निकाल कर हाल में पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। इस वर्चुअल कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री सांसद और नेता पहुंचेंगे। कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर रेलवे डीआरएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया। मौके पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन डायरेक्टर आशुतोष सिंह,डिप्टी एसएस,रेलवे आरपीएफ इंस्पेक्टर और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।