ZEE-Sony के मर्जर को NCLT की मिली मंजूरी



नई दिल्ली (डेस्क) - नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) और सोनी पिक्चर्स के बीच मर्जर (Zee-Sony Merger) पर अपना फैसला सुना दिया है। NCLT ने जी एंटरटेनमेंट-सोनी के मर्जर को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इस डील से जुड़ी सभी आपत्तियां भी NCLT ने खारिज कर दी हैं।

इस डील को मंजूरी मिलने की खबर आने के बाद जी का शेयर 16% से ज्यादा यानी 39.20 रुपए चढ़कर 281.45 रुपए पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 40% चढ़ा है।  बता दें, मर्जर के बाद सोनी सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर होगा। मर्जर के बाद नई कंपनी भी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड होगी।