मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा



  • अधीर रंजन लोकसभा से निलंबित

नई दिल्ली(डेस्क) - विपक्ष ने 26 जुलाई को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का आज आखिरी दिन था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी चर्चा का जवाब दिया और उसके बाद विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया।

बता दें कि बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने की थी। कल राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की थीं। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से सस्पेंड कर दिया गया है। अधीर रंजन को लोकसभा से तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है, जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती।