पीएम मोदी का वॉट्सऐप चैनल हुआ LIVE, इस तरह आप भी जुड़े PM के साथ



नई दिल्ली - मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सऐप द्वारा पेश किया जाने वाले फीचर ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी वाट्सऐप चैनल्स से जुड़ गए हैं। पीएम मोदी के वाट्सऐप चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। यह फीचर यूजर्स को एक तरफ़ा चैनल शुरू करने और एक साथ बड़ी संख्या में ग्राहकों से जुड़ने की अनुमति देती है। उन्होंने अपने नए वाट्सऐप चैनल पर नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कि आप वाट्सऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल से कैसे जुड़ सकते हैं।

ऐसे जॉइन करें पीएम मोदी का वाट्सऐप चैनल :
* पीएम मोदी के वाट्सऐप चैनल को फॉलो करने में रुचि रखने वालों को बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
https://www.whatsapp.com/channel/0029Va8IaebCMY0C8oOkQT1F
*  फिर उन्हें एक चैट जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा, ऊपर दाईं ओर, आपके पास ‘फ़ॉलो’ करने का विकल्प होगा।
*  वाट्सऐप चैनल्स फीचर सभी सपोर्टेड iOS डिवाइसों पर उपलब्ध है लेकिन यह फीचर अभी सभी एंड्रॉइड डिवाइसों पर नहीं आया है।
*  कुछ सैमसंग फोन के पास चैनल्स तक पहुंच है लेकिन बाकी को अभी तक यह नहीं मिला है।
*  आप अपने वाट्सऐप एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App Store के माध्यम से अपडेट रखें।