राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने दी 7000 करोड़ की सौगात



जयपुर(डेस्क) - पीएम मोदी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हैं। उन्होंने प्रदेश को सौगातों से भर दिया है। 7000 की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। गैस पाइपलाइन का उद्घाटन कर कहा इससे  बहनों को सस्ती गैस मिलेगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान का विकास उनकी सरकार के लिए एक बड़ी प्राथमिकता है जिसने राज्य में आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के पास अतीत की विरासत वर्तमान की ताकत और भविष्य की संभावनाएं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मेवाड़ के जिलों का आकांक्षी जिला योजना के तहत विकास किया जा रहा है।