उज्ज्वला योजना वाले सिलेंडर पर बढ़ी सब्सिडी, अब मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी



नई दिल्ली (डेस्क) - केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सब्सिडी बढ़ा दी गई है। अब यह सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है।

दिल्ली में उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 703 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 903 रुपये है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा। योजना के लाभार्थियों को मुंबई में 602.50 रुपये, कोलकाता में 629 रुपये और चेन्नई में 618.50 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

बता दें कि उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। येाजना के लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। अगले तीन वित्त वर्ष में 75 लाख कनेक्शन और दिए जाएंगे। 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाने के बाद उज्जवला योजना के लाभर्थियों की संख्या बढ़कर देशभर में 10.35 करोड़ हो जाएगी। इससे गरीब परिवारों को फायदा होगा।