128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की हुई वापसी, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने दी हरी झंडी



नई दिल्ली (डेस्क) - क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी हो गई है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी यानी आईओसी ने शुक्रवार को मुंबई में बैठक के दौरान इसकी घोषणा कर दी है। क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था। यानी 128 साल बाद इसकी ओलंपिक में वापसी होगी।

ओलंपिक में खेले जाने वाला क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में होगा। इसके अलावा स्क्वैश की भी 2028 के ओलंपिक खेलों का हिस्स बनाया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मीटिंग में क्रिकेट और स्क्वैश को 2028 के लिए हरी झंडी दिखाई गई. क्रिकेट और स्क्वैश को मिलाकर कुल 5 खेलों को शामिल किया गया है जिसमे बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और क्रिकेट शामिल हैं। हालांकि अंतिम फैसला 16 अक्टूबर को वोटिंग के बाद होगा।