- प्रयागराज में वाहन रैली के साथ मिशन शक्ति के चौथे चरण की हुई शुरुआत
प्रयागराज । यूपी में महिलाओं और बेटियों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान के चौथे चरण के शुभारंभ शनिवार को कुंभ नगरी प्रयागराज में किया गया। जिले में वाहन रैली निकालकर इसकी शुरुआत हुई। समापन स्थल में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर अलग अलग क्षेत्र में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत प्रयागराज में फेज - 4 की शुरुआत कर दी गयी है । इस अवसर पर शहर की रिजर्व पुलिस लाइन से रैली निकाली गई। अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार एवं डीएम नवनीत सिंह चहल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं, आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा पीआरबी वाहन एवं एम्बुलेंस भी शामिल हुई। रैली शहर के विभिन्न स्थलों से होती हुई जिला पंचायत परिसर में संपन्न हुई। रैली में नवनीत सिंह चहल , पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के अलावा फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल और विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। रैली समापन के बाद जिला पंचायत सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
रैली शहर के विभिन्न स्थलों में होते हुए जिला पंचायत परिसर में संपन्न हुई। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत गृह विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, युवा कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग एवं पंचायतीराज विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभियान के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महिला सशक्तीकरण से सम्बंधित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ व्यापक जन- जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।