दिल्ली में अब 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन, ​​​​​​कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक



नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने ऑड-ईवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है। सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बुलाई गई आपात बैठक में यह फैसला लिया है। दिल्ली के पर्वावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेस कर ये ऐलान किया है।

बता दें कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली में GRAP का चौथा स्टेज लागू कर दिया गया है। इसके तहत कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पर रोक लग गई है। सब्जी, फल, दवा जैसी जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले, CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है।अब यहां सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर पूरी तरह से बंद होंगे। इसके अलावा 10 नवंबर तक पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।