सरकार ने लॉन्च किया भारत आटा, ₹27.50 किलो बिकेगा



नई दिल्ली(डेस्क) - केंद्र सरकार की ओर से देशभर के लोगों को सस्ती दरों पर आटा उपलब्ध कराने के उद्देश्य भारत आटा की बिक्री शुरू कर दी गई है। केंद्र द्वारा भारत आटा को 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में आटे के वितरण वाहनों (मोबाइल वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसे 10 Kg और 30 Kg के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ही भारत आटा नाम दिया गया था।

भारत आटा की आसानी से उपलब्धता के लिए इसका वितरण केंद्रीय भंडार के मोबाइल आउटलेट, नेफेड और एनसीसीएफ के कोऑपरेटिव और  रिटेल आउटलेट के माध्यम से किया जाएगा। भारत ब्रांड आटा की खुदरा बिक्री शुरू होने से बाजार में सस्ती दरों पर आपूर्ति बढ़ेगी और इसकी कीमतों में नरमी जारी रखने में मदद मिलेगी।