अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव 2023 को भव्य एवं दिव्य रूप से मनाया गया। दीपावली की पूर्व संख्या पर एक बार फिर से नया रिकार्ड बना है। इस बार फिर से अयोध्या ने अपना पिछला रिकार्ड़ तोड़ दिया है। इस बार पिछली बार का रिकार्ड तोड़ने के लिए 21 लाख दीपक जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे स्वयंसेवकों ने तोड़ दिया और रिकार्ड 22 लाख 23 हजार दीप जला दिए।
मां सरयू के घाटों पर 24,67,000 दिए लगाए गए थे जिसे 25000 स्वयंसेवकों ने जलाया। शनिवार को दोपहर 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अयोध्या पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने भगवान राम का स्वागत किया और माता सीता के साथ रामजी की आरती उतारी। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक देशों के उच्चायुक्त, राजदूत मौजूद रहे। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।