यंग प्रोफेशनल ग्राम्य विकास की योजनाओं को गति प्रदान करने में करें सहयोग - केशव प्रसाद मौर्य



  • उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत नव चयनित यंग प्रोफेशनल्स का 08 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा सरकारी व गैर-सरकारी विभिन्न चयनित लोगों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देकर ग्राम्य विकास विभाग सहित  अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं को गति  प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत नव चयनित यंग प्रोफेशनल का 08 दिवसीय आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रमध् प्रशिक्षण का आयोजन 22 से 29 नवम्बर, 2023 तक किया गया इस प्रशिक्षण में मिशन निदेशक, उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ द्वारा नामित नव चयनित 50 यंग प्रोफेशनल के सापेक्ष 46 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। यह उन्मुखीकरण कार्यकम नव चयनित यंग प्रोफेशनल को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की अवधारणा, उददेश्य एवं मूल्यों पर व्यापक जानकारी प्रदान करने एवं समझ विकसित करने हेतु आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण चर्चा- परिचर्चा, वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदान किया गया ।

08 दिससीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह की अवधारणा, आईसीआरपी ड्राइव, ग्राम संगठन व क्लस्टर संघ का निर्माण आदि विषयों पर व्यापक समझ विकसित करने, समूहो के संचालन एवं प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, समूह के बुक ऑफ और बैंक केडिट लिंकेज आदि विषयों पर व्यापक समझ विकसित करने,आजीविका थीम के अंतर्गत कृषि आजीविका एवं आजीविका के विभिन्न आयाम, डेटा प्रबंधन, फार्म आजीविका, नान फार्म आजीविका, आरगैनिक खेती आदि विषयों पर व्यापक समझ विकसित करने,मिशन से सम्बन्धित विभिन्न वेबसाइट, लोकोस एप को समझना, प्रशिक्षण, रिसोर्स पर्सन पालिसी, वित्तीय प्रबंधन, रिकार्ड प्रबंधन, आडिट प्रोक्योरमेंट, मानव संसाधन आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा और परिचर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के प्र अपर निदेशक बी डी चैधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान  प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए। श्री बी डी चैधरी ने यंग प्रोफेशनल का उत्साहवर्धन करते हुए सफलता के महत्वपूर्ण गुर बताए और कहा कि यंग प्रोफेशनल ग्राम्य विकास की योजनाओं को गति प्रदान करने में सहयोग  प्रदान करें। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अतिरिक्त मिशन कार्यालय के रिसोर्स पर्सन तथा आरके मल्ल उप निदेशक प्रभारी रिसोर्स सेल, संस्थान के साथ-साथ आरती गुप्ता, प्रोग्राम आफिसर तथा विकास श्रीवास्तव, सहायक लेखाकार, रिसोर्स सेल मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षक, डॉ शिव बचन सिंह द्वारा किया गया।