नई दिल्ली (डेस्क) - तृणमूल कांग्रेस के नेता महुआ मोइत्रा पर कैश-फॉर-क्वेरी मामले में शुक्रवार को कार्रवाई हो गयी है।
वाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में लोकसभा में शुक्रवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया गया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
बता दें कि महुआ मोइत्रा पर लगाए गए इन आरोपों के बाद मामले पर जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा आचार समिति ने इस महीने की शुरुआत में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।