तेज गति से चल रहा राम मन्दिर का निर्माण कार्य



  • ट्रस्ट ने जारी की राममंदिर निर्माण के प्रगति की तस्वीरें
  • प्रथम तल पर हो रहा फिनिशिंग का काम

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए राम मंदिर के प्रथम तल को तेजी से तैयार किया जा रहा है। अब इसका फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीरामलला की मूर्तियों को भी तैयार करने का काम जोरों-शोरों से चल रहा है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के प्रगति को दर्शाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम के पांच वर्षीय बाल रूप की पत्थर की चार फीट तीन इंच की खड़ी प्रतिमा का निर्माण अयोध्या के तीन तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसे तीन अलग-अलग पत्थरों में बना रहे हैं। ये प्रतिमाएं करीब 90 प्रतिशत तैयार हैं।