लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क) - भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की है। इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल में समाप्त हुए वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में 10.70 के की औसत और 12.20 के स्ट्राइक रेट से कुल 24 विकेट चटकाए थे। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे थे। असाधारण प्रदर्शन के चलते शमी ने ईडन गार्डंस में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
मोहम्मद शमी ने मेगा इवेंट में सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर कुल 7 विकेट चटकाए थे। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज का वनडे वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।