उपराष्ट्रपति ने अटल स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ



  • स्वास्थ्य तभी अच्छा रहेगा जब शासन व्यवस्था ठीक रहेगी - उपराष्ट्रपति

लखनऊ(डेस्क) - उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ में हैं। उन्होंने राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर दिया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड पर दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला आज से शुरू हुआ है। इस मेले का आयोजन दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और लोकसभा में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में हुआ है। उद्घाटन करने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वस्थ जीवन ही जीवन है। आपके पास एक ही विकल्प है स्वस्थ रहना। माया का सुख भी तभी मिलेगा, जब निरोगी काया होगी।

उपराष्ट्रपति धनखड़ की आगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद और तेजतर्रार प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे।

पीएनटी ग्राउंड पर आयोजित अटल स्वास्थ्य मेला दो दिन (17 और 18 दिसंबर) चलेगा। मेले में लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं।

खुशी फॉउण्डेशन द्वारा भी लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर : आज लखनऊ स्थित इंदिरा नगर में खुशी फॉउण्डेशन द्वारा भी निःशुल्क स्वास्थय शिविर लगाया गया, जिसमे मुख्यतः आयुष पैथी के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं वितरित की गयीं। बता दें विगत 10 वर्षों से खुशी फॉउण्डेशन आयुष पैथी का पूरे भारत में प्रचार प्रसार करती रही है। इस दौरान योगगुरु के डी मिश्रा ने लोगों को योग द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के गुण बताये।