नई दिल्ली सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बैठक आयोजित



नई दिल्ली 20  जनवरी 2020  - नई दिल्ली सिविल सोसाइटी के तत्वावधान में नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में लखनऊ के पत्रकारों के एक दल को आमंत्रित किया गया , कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय एवं राज्यसभा सदस्य विनय सहस्रबुद्धे भी उपस्थित रहे , पत्रकारों से चर्चा के दौरान महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जो अफवाहें फैलाई जा रही हैं उसमें कोई भी  सच्चाई नही है कि बाहरी मुसलमानों को नागरिकता नहीं मिलेगी , लेकिन उनके लिए पुरानी प्रक्रिया ही रहेगी , ये अधिनियम केवल पाकिस्तान , बांग्लादेश , और अफगानिस्तान से भारत मे आये  अल्पसंख्यक शरणार्थी जो कि  भारत मे 2014 के पहले रह रहे हैं उनके लिए है |

डॉक्टर विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि,जनता बहुत दिन तक भ्रामक प्रचार को तवज्जो नही देगी और जो भी विरोध है वो प्रायोजित है और , कोई मुद्दा न होने के कारण विरोधी साम्प्रदयिक भावना भड़का कर देश मे अराजकता की स्थिति लाना  चाहते हैं |