- पुलिस मुख्यालय में लगा दो दिवसीय शिविर
- शिविर में बनाये गये 1000 स्टेट हेल्थ कार्ड
लखनऊ - स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज) की ओर से “पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना“ के अन्तर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी, संगीता सिंह एवम् उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डा0 पूजा यादव के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में 19 और 20 दिसंबर को दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों एवम पेंशनर्स की ई-केवाईसी व अन्य समस्याओं का समाधान करते हुए “पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना“ के लगभग 1000 स्टेट हेल्थ कार्ड बनाए गए। इसके साथ ही स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज) की टेक्निकल टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय के टेक्निकल टीम को भी उक्त कार्ड बनाए जाने के लिए ट्रेनिंग देते हुए बताया गया कि लाभार्थी स्वंय भी अपना कार्ड कैसे बना सकते हैं।
उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी साचीज ने बताया कि प्रमुख सचिव महोदय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में “पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना“ के अन्तर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड का प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य है। भविष्य में भी उक्त योजना से अधिकाधिक अधिकारियों/कर्मचारियों एवम पेंशनर्स को लाभान्वित करने के उद्देश्य से अन्य विभागों में भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन करके विभागों की टेक्निकल टीम को कार्ड बनाने की ट्रेनिंग जी जाएगी।
उक्त दो दिवसीय शिविर में उप-मुख्य कार्यपालक अधिकारी, साचीज उपस्थित रहीं एवम् अधिक से अधिक स्टेट हेल्थ कार्ड बनाये जाने हेतु तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन दिया। अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय लखनऊ डा0 एन0 रविन्दर के निर्देशानुसार, विशेष कार्य अधिकारी कल्याण उ0प्र0 डा0 प्रवीन आज़ाद ने उक्त कैम्प को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया। इस क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक ने छूटे हुए अन्य सेवारत अधिकारी/कर्मचारी तथा उनके आश्रित एवम् सेवानिवृत्त अधिकारी तथा कर्मचारी उनके आश्रितों के उक्त योजना सम्बन्धी कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया।